लोहरदगा: उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने आज जिले में चल रहे तीन दिवसीय कोविड टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया। आज इस अभियान का अंतिम दिन था।
उपायुक्त ने इस दौरान मुंदो के ग्राम भउवा टोली एवं आंगनबाड़ी केंद्र मुंदो एवं ईरगांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण किया।
उन्होंने तीनों केंद्रों में भ्रमण के दौरान आम लोगों से कोविड का दोनों डोज प्राप्त करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि कोविड का टीकाकरण सरकार निःशुल्क करा रही है।
यह हमें कोरोना वायरस से बचाने के लिए दी जा रही है। 18 वर्ष या इससे अधिक की उम्र के कोई भी व्यक्ति निर्भीक होकर यह टीका ले सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में पहला डोज और दूसरा डोज लेने वालों की संख्या में काफी अंतर है। इसका अर्थ है कि कई लोग अपना दूसरा डोज प्राप्त नहीं किये हैं।
टीकाकरण का क्रम दो डोज में पूरा किया जा रहा है। जो व्यक्ति सिर्फ एक ही डोज लेंगे उन्हें इस टीका का पूरा फायदा नहीं मिलेगा।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए दोनों डोज बेहद अहम हैं। जो व्यक्ति वैक्सीन का पहला डोज ले लिये हैं वे दूसरा डोज के लिए मैसेज का इंतजार ना करें।