लोहरदगा: डीसी दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में आज जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में अवैध तरीके से बालू उठाव को रोकने के लिए नियमित रूप से छापेमारी अभियान का निर्देश अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सहायक खनन पदाधिकारी को दिया गया।
साथ ही जो ट्रैक्टर बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के चल रहे हैं उनका रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया।
बालू उठाव को रोकने के लिए आवश्यक नोटिस बोर्ड का अधिष्ठान शंख पुल, भक्सो पुल, मेढ़ो नदी पुल के पास किये जाने का निर्देश दिया गया। अवैध रूप से बालू उठाव करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने का निर्देश भी दिया गया।
हिंडाल्को प्रबंधन को खनन के लिए लीज पर ली गई भूमि, खनन के बाद भूमि का समतलीकरण कर रैयत को वापस की गई भूमि (रैयतवार), इस वित्तीय वर्ष में लगाये गये पौधे, बाॅक्साइड ढुलाई के लिए इस्तेमाल की जा रही सड़क व उसकी मरम्मती का ब्यौरा देने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा ट्राॅली के लिए रैयतों की भूमि पर लगाये गये पोल व रैयतों को दिये गये मुआवजा का ब्यौरा भी देने का निर्देश दिया गया।
साथ ही अगर रैयतों को मुआवजा नहीं दिया गया है तो सभी मामलों का निष्पादन किये जाने का निर्देश दिया गया।
हिंडाल्को प्रबंधन को खनन क्षेत्र में किये गये वृक्षारोपण, भूमि का समतलीकरण और सीएसआर के कार्य की विवरण देने का निर्देश दिया गया।
जल्द शिफ्ट करें डंपिंग यार्ड
उपायुक्त ने हिंडाल्को प्रबंधन को शहरी क्षेत्र में अवस्थित हिंडाल्को के डंपिंग यार्ड को बड़कीचांपी में शिफ्ट किये जाने का निर्देश दिया गया।
साथ ही निर्देश दिया गया कि जितना भूमि डंपिग यार्ड के लिए अधिग्रहण किया जाना है उसका कार्य जल्द पूर्ण कर डंपिंग यार्ड स्थानांतरित किये जाने की कार्रवाई करें। शहरी क्षेत्र में प्रदूषण ना फैलायें।
बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के बाॅक्साइड ढुलाई में वाहन का प्रयोग ना हो।
उपायुक्त द्वारा बैठक में सहायक खनन पदाधिकारी को नियमित रूप से अवैध रूप से चल रहे क्रशर,पत्थर,चिप्स का अवैध रूप से कार्य करने वालों पर कार्रवाई करने, लीज व उसके वैधता की जांच करने का निर्देश दिया गया।