लोहरदगा: उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण (Dr. Waghmare Prasad Krishna) ने शनिवार को भारत स्काउट एवं गाईड (Scouts and Guides) के 186 बच्चों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया।
यह प्रमाण-पत्र (Certificate) बच्चों को नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट में 06 मई 2023 से 10 मई 2023 तक आयोजित ट्रैकिंग-सह- नेचर स्टडी कैंप में शामिल होने के लिए दिया गया। इस कैंप में लोहरदगा जिला के कुल 186 स्काउट एवं गाईड ने भाग लिया था।
इसका अनुभव बच्चों को आनेवाले समय में मिलेगा
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय (Netarhat Residential School) में इस कैंप का आयोजन होना बहुत ही अच्छी बात है।
इसका अनुभव बच्चों को आनेवाले समय में मिलेगा। नेतरहाट आवासीय विद्यालय के छात्र रहे कई आज विभिन्न सरकारी पदों (Government Posts) पर पदासीन हैं।
ट्रैकिंग कैंप में हिस्सा लेंने से निखरेगा आपका हुनर
उपायुक्त ने कहा कि जो बच्चे ट्रैकिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं वे भविष्य में दार्जिलिंग, सिक्किम, उत्तराखण्ड जैसे हिमालय की तराई वाले क्षेत्रों में आयोजित होने वाले ट्रैकिंग कैंप (Trekking Camp) में हिस्सा लें, इससे आपका हुनर निखरेगा। देश के विभिन्न हिस्सों से आनेवाले युवाओं से मिलेंगे तो उसका एक अलग अनुभव आपको मिलेगा।
अगली बार मौका मिले तो आप इन क्षेत्रों में जाएं, जिन्हें प्रमाण-पत्र दिया गया उनमें इंटर महाविद्यालय किस्को, चुन्नीलाल उच्च विद्यालय, संत अन्ना विद्यालय, नदिया हिंदू प्लस टू उच्च विद्यालय, उर्सुलाईन कॉन्वेंट उच्च विद्यालय, संत स्तानलिस उच्च विद्यालय समेत अन्य संबंधित विद्यालयों के स्काउट एवं गाईड (Scouts and Guides) उपस्थित थे।