सड़क हादसे में लोहरदगा DC की पत्नी और जवान घायल, रांची RIMS रेफर

दोनों का इलाज कुड़ू सीएचसी में कराने को बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है

News Aroma Media
2 Min Read

लोहरदगा: कुडू थाना क्षेत्र के कुड़ू – लोहरदगा मुख्य पथ (Kudu – Lohardaga Main Road) पर हाताटोली मोड़ के समीप शुक्रवार रांची से लोहरदगा लौटने के क्रम में उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण की पत्नी (Dr. Baghmare Prasad Krishna Wife) तथा एक जवान सड़क हादसे में घायल ( Road Accident) हो गए।

दोनों का इलाज कुड़ू CHC में कराने को बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना के बाद उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण, SP हरिश बिन जमां, SDO अरबिंद कुमार लाल पुलिस, निरीक्षक मंटू कुमार,अनिल उरांव, बीडीओ मनोरंजन कुमार और CO प्रवीण कुमार सिंह से लेकर अन्य अधिकारी कुड़ू CHC पहुंचे, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है

उपायुक्त की पत्नी तथा जवान तारकेश्वर विधा घायल

बताया जाता है कि उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण की पत्नी प्रियंका बाघमारे (Wife Priyanka Baghmare) अपने पुत्र के साथ रांची से लोहरदगा लौट रहे थे।

इसी बीच कुड़ू थाना से दो किलोमीटर दूर हाताटोली मोड़ के समीप ऑटो को बचाने के क्रम में उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण की पत्नी का वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस घटना में उपायुक्त की पत्नी तथा जवान तारकेश्वर विधा घायल (Tarkeshwar vidha injured) हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गए।

Share This Article