लोहरदगा DC ने लोहरदगा में बुनियादी शिक्षा अभियान का शुभारंभ किया

News Alert

लोहरदगा: उपायुक्त Dr. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने गुरूवार को जिले में बुनियादी शिक्षा अभियान (Basic Education Campaign) का शुभारंभ किया।

मौके उपायुक्त ने कहा कि लोहरदगा जिले (Lohardaga District) के लिए बुनियादी शिक्षा अभियान मील का पत्थर साबित होगा। यहां 84 विद्यालयों में यह अभियान 100 दिनों तक चलेगा। इसमें चार कंपोनेंट होंगे।

इसमें नये इनोवेटिव (New Innovative) तरीके से बच्चों को पढ़ाने का तरीका अपनाया जायेगा। शिक्षकों के कैरियर के लिए यह बहुत ही उपयोगी होगा। इससे शिक्षा (Education) की गुणवत्ता
बढ़ेगी।

दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वालों बच्‍चों के लिए कारगर साबित होगा

उपायुक्त ने कहा कि शिक्षकों का प्रशिक्षण हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता में है। पढ़ाने के लिए इस नये तरीके को जिले की शिक्षा व्यवस्था में लागू किया जायगा।

इस इनोवेटिव (Innovative) तरीके को पीरामल फाउंडेशन की ओर तैयार किया गया है। आनेवाले समय में भी इस तरह के कार्य किये जाते रहेंगे। यह वैसे बच्चों के लिए बहुत ही कारगर होगा जो दूरस्थ क्षेत्रों में रहते हैं।