लोहरदगा : DC डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण (DC Dr. Waghmare Prasad Krishna) ने शनिवार को “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम (“Meri Mati, Mera Desh” program) के तहत दिल्ली अमृत कलश यात्रा के लिए जिले से संग्रहित सभी 07 प्रखंडवार कलश के साथ नेहरू युवा केंद्र, लोहरदगा के 18 युवा स्वयंसेवकों को नई दिल्ली के लिए रवाना किया।
जिले से 15 पुरुष एवं 03 महिलाओं का चयन दिल्ली कलश यात्रा के लिए नेहरू युवा केंद्र, लोहरदगा के द्वारा किया गया।
इस मौके मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम (“Meri Mati, Mera Desh” program) के नोडल पदाधिकारी अभिनीत कुमार सूरज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नारायण राम, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अब्दुल फरूख खान समेत सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे।