लोहरदगा: उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने मंगलवार को नियोजन कार्यालय में आयोजित भर्ती कैंप में अंतिम रूप से चयनित 11 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों में दिलेश्वर महली, शिवनंदन कुशवाहा, नरेश कुमार साहू, धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति, शिवसहाय नगेशिया, जीतराम भगत, सूरजमुनी कुमारी, संतोषी कुमारी, जितेंद्र कुमार तुरी, एजाज अहमद और नितिन कुमार शामिल हैं।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इस तरह रोजगार के अवसर उपलब्ध होने से यहां के लोगों को पलायन से रोकने में काफी मदद मिलेगी।
अभी रोजगार मिला है, अगर इसी तरह मेहनत करें तो जीवन में उंचाईयों को छूने में सफलता मिलेगी।
देश में जो बड़े उद्योगपतियों में गिने जाते हैं, उनमें से कई लोगों ने काफी छोटे स्तर से अपना काम प्रारंभ किया था।
उनके जीवन से प्रेरणा ली जा सकती है।
रोजगार प्राप्त करने के बाद आप अपने परिवार को भी संभालें, किसी तरह की गलत संगति में ना पड़ें।