Eco Tourism को लेकर लोहरदगा DC ने की बैठक

बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी (Forest Divisional Officer) अरबिंद कुमार, नारायण राम सहित अन्य उपस्थित

News Desk
1 Min Read

लोहरदगा: DC डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण (Dr. Waghmare Prasad Krishna) की अध्यक्षता में बुधवार को वन क्षेत्र के Eco Tourism को लेकर बैठक की गई।

बैठक में लावापानी जलप्रपात, धरधरिया जलप्रपात, चूल्हा पानी दामोदर के उद्गम स्थल तथा 27 नंबर ब्रिज जाने वाले पहुंच पथों की स्थिति की जानकारी ली गई।

पर्यटन स्थलों (Tourist Places) के पहुंच पथ एवं दूरी का आकलन कर आवश्यक कार्य के लिए वस्तु स्थिति से अवगत कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता REO को दिया गया। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी (Forest Divisional Officer) अरबिंद कुमार, नारायण राम सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article