लोहरदगा: उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण (DC Dr. Waghmare Prasad Krishna) की अध्यक्षता में सोमवार को नीति आयोग (Niti Aayog) के अवार्ड मनी से स्वीकृत योजनाओं और नई योजनाओं से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।
इसमें पंचायत स्तरीय पुस्तकालय (Panchayat Level Library) के लिए सभी पंचायत भवनों में कमरा चिन्हित करने के लिएआवश्यक निदेश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।
इन योजनाओं पर चर्चा
मिलेट प्लांट (Millet Plant) के लिए भूमि चिन्हित करने का निदेश दिया गया।
BL कॉलेज मे ई-लाईब्रेरी (e-Library) के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
दीदी कैफे के लिए सदर प्रखण्ड मुख्यालय में भूमि चिन्हित किये जाने का निदेश दिया गया।
किस्को में एक सुपर मार्ट (Super Mart) की योजना और पेशरार में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Manufacturing Unit) अधिष्ठापन पर चर्चा की गई व आवश्यक निदेश दिए। साथ ही, अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई व निदेश दिये गये।