लोहरदगा DC ने की अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व संग्रह समीक्षा की

Central Desk
2 Min Read

लोहरदगा: उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में आज विभिन्न विभागों और अंचलों के राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा विगत अक्टूबर माह में प्राप्त राजस्व की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में मत्स्य विभाग, उत्पाद विभाग, अवर निबंधक का कार्यालय, अंकेक्षण, कृषि बाजार उत्पादन समिति, वाणिज्यकर, जिला परिवहन, विद्युत प्रमण्डल लोहरदगा, नगर पर्षद को लक्ष्य के अनुरूप सौ प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निदेश दिया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी को कुडू प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम “आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” में ड्राईविंग लाइसेंस के लिए शिविर आयोजित करने का निदेश दिया गया।

साथ ही नियमित रूप से सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का भी निदेश दिया गया। नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी को विभिन्न सरकारी कार्यालयों से अपना बकाया प्राप्त करने और इसके लिए नियमित रूप से नोटिस देने का निदेश दिया गया।

विद्युत प्रमण्डल लोहरदगा के कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि जिन सरकारी कार्यालयों का विद्युत बिल बकाया है उनसे नियमित मांग करें।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैठक में सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि वे अपने संबंधित मुख्यालय से बजट में उक्त बकाये राशि की भी मांग करेंगे।बैठक में राजस्व संग्रह पर जोर दिया गया। मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article