Lohardaga DC High Level Meeting: लोहरदगा DC डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण (DC Dr. Waghmare Prasad Krishna) की अध्यक्षता में आज लोकसभा निर्वाचन-2024 में Election Seizure Management System से संबंधित बैठक सभी संबंधित विभागों के साथ समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित विभागों यथा डाक विभाग, रेलवे, पुलिस, कस्टम, आयकर विभाग, उत्पाद विभाग समेत सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को दायित्वों से संबंधित निर्देश दिये गये। निर्वाचन नियंत्रण कक्ष में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये गये।
बैठक में पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी (Informatics Officer) द्वार विभिन्न बिंदुओं व रिपोर्टिंग की जानकारी दी गई।
बैठक में CDPO , पुलिस उपाधीक्षक, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी समेत पदाधिकारी उपस्थित थे।