कोरोना को लेकर लोहरदगा डीसी ने की उच्च स्तरीय बैठक

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में रविवार को  कोविड 19 की रोकथाम व बचाव को लेकर आवश्यक बैठक की गई।

बैठक में वेंटीलेटर संचालन की व्यवस्था,पल्स ऑक्सिमीटर की व्यवस्था, एएनएम एवं सफाई कर्मी की व्यवस्था,जम्बू सिलिंडर मंगाने, आदि पर आवश्यक निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने कहा कि संविदा पर नियुक्त डॉ परवेज आलम को वेंटीलेटर संचालन हेतु प्रतिनियुक्त की जाय।

जिले में तत्काल 100 ऑक्सिमीटर मंगाकर सदर अस्पताल में रखी जाए, ताकि जरूरतमंद मरीजों पर बेहतर इस्तेमाल किया जा सके।

अगर पल्स ऑक्सीमीटर का क्राइसिस उत्पन्न किया गया है और कालाबाज़ारी कर मनमानी दर पर बेचे जा रहे हों तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाय।

- Advertisement -
sikkim-ad

सिविल सर्जन लोहरदगा को निर्देश दिया गया कि पर्याप्त संख्या में ए एन एम तथा सफाई कर्मी संविदा पर रखी जाय।

सिविल सर्जन को रांची से गाड़ी भेजकर जम्बू सिलिंडर मंगाने का निर्देश दिया गया।

जिले में सिटी स्कैन कर रहे संचालकों पर अनुमंडल पदाधिकारी निगरानी रखें, ताकि मरीजों से निर्धारित दर से अधिक राशि न ली जाय।

Share This Article