लोहरदगा डीसी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर की बैठक

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

लोहरदगा: उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में सोमवार को सांसद ग्राम योजना, आदर्श ग्राम योजना एवं शहीद ग्राम योजना से संबंधित समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में यंग प्रोफेशनल पूनम कुमारी ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत किस्को का अरैया पंचायत और सेन्हा का बदला पंचायत चिन्हित है।

वहीं आदर्श ग्राम योजनांतर्गत कुडू प्रखण्ड का जिंगी ग्राम एवं भण्डरा प्रखण्ड का भौंरो ग्राम और शहीद ग्राम योजनांतर्गत भण्डरा प्रखण्ड का भौंरो ग्राम का चयनित हैं।

सर्वप्रथम सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा के क्रम में बताया कि किस्को प्रखण्ड के अरैया पंचायत में चयनित कुल 52 योजनाओं में 42 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं।

उपायुक्त ने जिला योजना पदाधिकारी को योजना के प्रशासनिक स्वीकृति के लिए समर्पित प्राक्कलन की स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article