लोहरदगा: उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने बुधवार को कुडू प्रखण्ड के चिरी स्थित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस सिलाई केंद्र में 60 महिलाओं को 60 दिनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उपायुक्त ने इस मौके पर प्रशिक्षुओं के सिलाई की गुणवत्ता को देखकर कहा कि सिलाई प्रशिक्षण के दौरान बताये जा रहे तकनीकों बारीकियों को ध्यान से सीखें।
अपनी सिलाई के तकनीक को और बेहतर बनायें, गुणवत्ता लायें। अपनी क्षमता बढ़ायें।
किस्को प्रखण्ड में सिलाई केंद्र खुलने के बाद आप सभी को व्यवसायिक स्तर पर सिलाई करनी है, जिसमें स्कूल ड्रेस के साथ-साथ स्क्र्ट, कुर्ती,सलवार,ब्लाउज सहितअन्य पोशाकों की सिलाई करनी है।
व्यवसायिक सिलाई के निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरने के लिए गुणवत्तापूर्ण सिलाई बहुत जरूरी है।
आप जितनी अच्छी सिलाई करेंगे, बाजार से उतनी ही डिमांड आयेगी।
आप अपनी आय अपनी गुणवत्ता व समर्पण से बढ़ा सकते हैं। अतः मन लगाकर काम सीखना है।
बाजार के अनुरूप गुणवत्ता लाकर ही मांग को बढ़ा सकते हैं।
उनके प्रशिक्षण में लगे प्रशिक्षकों सतीश व अन्य को इसपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।