लोहरदगा: DC डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण (DC Dr Waghmare Prasad Krishna) की अध्यक्षता में शुक्रवार को NGT के पारित आदेश और डिस्ट्रिक्ट प्लान से संबंधित वर्चुअल बैठक गूगल मीट (Virtual Meeting Google Meet) के जरिये हुई।
बैठक में सभी सदस्यों को NGT के गाइडलाइन और डिस्ट्रिक्ट इनवायरमेंट प्लान (Guidelines and District Environment Plan) का पूर्णतः पालन करने का निर्देश दिया गया।
कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) लोहरदगा को शहर के केंद्र में प्रदूषण की स्थिति एवं वायु की शुद्धता से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया।
साथ ही इसके लिए नगर परिषद, लोहरदगा से समन्वय बनाकर स्थल चयन करते हुए कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
सहायक खनन पदाधिकारी, लोहरदगा ने अवैध खनन/परिवहन के मामले (Cases of Illegal Mining/Transportation) में इस माह हुए FIR एवं दण्ड शुल्क वसूली की जानकारी दी।
बैठक माह में दो बार आहूत किये जाने का निर्देश दिया गया
बालू के अवैध उठाव व परिवहन (Illegal lifting and Transportation of Sand) को लेकर सतत निगरानी व कार्रवाई का निर्देश खनन पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया।
साथ ही सहायक खनन पदाधिकारी को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक (Mining Task Force Meeting) माह में दो बार आहूत किये जाने का निर्देश दिया गया।