लोहरदगा: DC डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण (DC Dr. Waghmare Prasad Krishna) की अध्यक्षता में विशेष केंद्रीय सहायता अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने अपूर्ण योजनाओं को 15 फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंताओं (Officers and Executive Engineers) को दिया गया।
छात्रों को मोबलाइजेशन करने का निर्देश दिया गया
श्रम अधीक्षक को टूल रूम कोर्स (Tool Room Course) के लिए छात्रों को मोबलाइजेशन करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने नए स्वीकृत योजनाओं में सड़क, पुलिया, शौचालय, पेयजलापूर्ति, लेबर रूम आंगनबाड़ी केंद्र मरम्मत, सिंचाई, कृषि उपकरण बैंक, प्रत्येक प्रखंड में कृषक पाठशाला, पुलिस लाइन में सुसज्जित एंबुलेंस एवं थानों में बोरिंग, सीआरपीएफ मुख्यालय में बोरिंग विद्यालयों की मरमति,विद्यालयों में प्रोजेक्टर, नवोदय विद्यालय छात्रावास में सोलर गीजर, स्ट्रीट लाइट, कूडू एवं लोहरदगा में फुटबॉल स्टोटार्फ, प्रखंडों में हाईमास्क लाइट एवं रास्ते में स्ट्रीट लाइट आदि कार्यों के लिए चार दिन में संबंधित अभियंताओं (Engineers) को प्राक्कलन देने का निर्देश दिया गया।