लोहरदगा: उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में सोमवार को समाज कल्याण विभाग के विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई।
इसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, अतिकुपोषि बच्चों के स्थिति समेत अन्य बिंदु शामिल रहे।
उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के छूटे हुए लाभुकों के लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व महिला पर्यवेक्षिकाओं को कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य पूर्ण करने और आवेदन सृजित करने का निदेश दिया गया।
संस्था प्रसव पर उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि गर्भवती महिला का प्रसव संस्थागत व सुरक्षित होना चाहिए।
जिन महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जा रही है उनकी मॉनिटरिंग प्रसव तक भी की जाय।
वैसी महिलाओं व उनके अभिभावकों को भी संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया जाय। प्रसव उपरांत उस महिला व नवजात को सभी लाभ दिये जायें।
उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि अतिकुपोषित बच्चों की पहचान उपरांत उन्हें नजदीकी एमटीसी केंद्रों में भर्ती कराया जाय।