Lohardaga Deputy Commissioner held a Meeting: उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण (Dr Waghmare Prasad Krishna) की अध्यक्षता में बुधवार को CSR (निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) की बैठक (Meeting) समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में CSR मद से राजकीयकृत गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय में पांच सौ बेंच, डेस्क की व्यवस्था एवं चहारदिवारी निर्माण, कुडू प्रखण्ड में ग्राम कौवाखाप में ऑयल एक्सपेलर प्लांट में 10 किलोवाट ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लांट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भण्डरा में न्यूनतम 30 किलोवाट जेनरेटर, किस्को प्रखण्ड में अधिष्ठापित ब्रिकेट यूनिट में मशीन मरम्मति, औद्योगिक सिलाई केंद्र किस्को में आधारभूत संरचना एवं मशीन का अपग्रेडेशन, सदर अस्पताल में प्वाइंट ऑफ केयर किट, CHC सेन्हा में जेनरेटर, CM उत्कृष्ट नदिया हिंदू उच्च विद्यालय में शौचालय, जिला कराटे संघ के लिए मैट की व्यवस्था आदि के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई।
CSR के तहत किये जायेंगे विकास कार्य
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि CSR के तहत विकास कार्य किये जायेंगे। उन्हाेंने कई आवश्यक निर्देश नजारत उपसमाहर्ता को दिये गये।
साथ ही निर्देश दिया गया कि CSR मद में ससमय कोष की प्राप्ति कर ली जाय। बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिह (Dilip Pratap Singh) सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।