लोहरदगा: उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में शुक्रवार को खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले में विभिन्न क्षेत्रों से अवैध तरीके से नदियों से बालू उठाव की शिकायतें मिल रही हैं, जिस पर लगातार कार्रवाई होते रहना चाहिए।
जिला स्तर पर जो छापेमारी टीम बनायी गई है वह टीम अपना काम करती रहे। लगातार छापेमारी के बावजूद अवैध बालू उठाव/बालू चोरी रुक नहीं रही है। इसे देखते हुए जेएसएमडीसी को एक पत्र बालू घाटों की नीलामी के लिए लिखा जाय।
साथ ही अवैध बालू से हो रहे राजस्व/ डीएमएफटी फंड के नुकसान से खनन सचिव व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को इस संबंध में अवगत कराया जाय। अवैध तरीके से बालू उठाव से राजस्व का नुकसान हो रहा है।
बालू स्टाॅक करने वालों की भी जांच की जाय, ताकि आदेश से अधिक बालू के स्टाॅक के स़्त्रोत का पता लगाया जा सके।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन वाले वैसे वाहन जो बालू का उठाव नदियों से कर रहे हैं उनकी जांच करते हुए दंड की वसूली की जाय। साथ ही चोरी करते हुए पाये जाने पर वाहन पर केस भी दर्ज हो।