लोहरदगा: उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने शनिवार को विशेष केंद्रीय सहायता (एससीए) अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा की गई।
इन योजनाओं में आधारभूत संरचना की 10, शिक्षा विभाग की 11, स्वास्थ्य विभाग की 08, कृषि विभाग की 04 और कौशल विकास विभाग की एक योजना शामिल थी।
प्रत्येक योजना की उसकी आवश्यकता अनुसार समीक्षा की गई और उपायुक्त द्वारा विभिन्न योजनाओं का अनुमोदन किया गया।
जिन योजनाओं पर बैठक में चर्चा की गई उसमें पुलिस लाईन में डीप बोरिंग, तिसिया विद्यालय में विद्युत सुविधा, नदिया हिंदू +2 उच्च विद्यालय परिसर में साईंस पार्क तैयार करना, बीआरसी (ब्लाॅक रिसोर्स सेंटर) का सुदृढ़िकरण, स्वास्थ्य उपकेंद्रों में आरोग्य सहिया योजना, किस्को-पेशरार में बाईक एंबुलेंस योजना, विद्यालय प्रबंधन समिति का मजबूत करना, जिले का साक्षरता दर बढ़ाना आदि योजनाएं शामिल हैं।