लोहरदगा: आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले में 24 नवंबर से 04 दिसंबर तक कुल 27240 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें अब तक 5196 आवेदन निष्पादित किए जा चुके हैं।
साथ ही अन्य आवेदन निष्पादन के लिए अग्रसारित किए गए हैं और 31 आवेदन विभिन्न कारणों से रिजेक्ट हुए हैं।
प्रखण्डों में सदर प्रखण्ड लोहरदगा में कुल 5638, सेन्हा प्रखण्ड में 4859, कुडू प्रखण्ड में 4738, किस्को प्रखण्ड में 3965, भण्डरा प्रखण्ड में 3903, कैरो प्रखण्ड में 2880, पेशरार प्रखण्ड में 992 और नगर परिषद में 337 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
किन योजनाओं में कितने आवेदन
अबुआ आवास योजना में कुल 14,401 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मनरेगा योजना अंतर्गत 3674 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 1145 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया जा चुका है।
गुरुजी स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत 946 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के लिए कुल 288 लोगों ने आवेदन दिया है, जिसमें 82 लोगों को इसका लाभ मिल चुका है।
इसी प्रकार 15वें वित्त अंतर्गत 04, आयुष्मान कार्ड के लिए 373, जन्म प्रमाण-पत्र के लिए 213, जाति प्रमाण-पत्र के लिए 301, सामुदायिक वन पट्टा के लिए 01, आधार कार्ड में संशोधन के लिए 210, जन्म प्रमाण-पत्र में संशोधन के लिए 03, भू-अभिलेखों में ऑनलाईन सुधार के लिए 104, राशन कार्ड में संशोधन के लिए 202, राजस्व अभिलेखों में संशोधन/परिमार्जन के लिए 02, मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए 30, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र के लिए 01, धोती/लुंगी व साड़ी योजना के लिए 620, आय प्रमाण-पत्र के लिए 204, बिजली संबंधी समस्याएं से संबंधित 15, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 681, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत 562, भूमि मापी/संपत्ति के लिए 04, भूमि म्युटेशन/संपत्ति के लिए 41, लगान रसीन के लिए 139, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से संबंधित 114, श्रमाधान पोर्टल नया पंजीकरण से संबंधित 226, जनजातीय कल्याण से संबंधित 08 और अन्य संबंधित 949 आवेदन प्राप्त हुए हैं।