Lohardaga SP Harish Bin Jama: लोहरदगा जिला प्रशासन ने भंडरा (Bhandara) प्रखंड के चार अपराधियों को तड़ीपार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इनके खिलाफ DC सह जिला दंडाधिकारी ने नोटिस जारी किया है। इन्हें तीन माह के लिए तड़ीपार किया गया है।
SP हरीश बिन जमा ने इन अपराधियों को तड़ीपार करने की अनुशंसा DC से की थी।
बताया गया है कि भंडरा थाना क्षेत्र के रिजवान अंसारी, अरमान अंसारी, मेहंदी अंसारी एवं कुलदीप लोहरा को जिला तड़ीपार का नोटिस भंडरा पुलिस ने दिया है। तड़ीपार की अवधि में ये चारों शातिर जिले में कहीं भी दिखाई देंगे तो पुलिस कड़ी करवाई करेगी।
भंडरा थाना प्रभारी Arvind Kumar Singh ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रखंड के चार शातिर अपराधियों को जिला तड़ीपार किया गया है।