लोहरदगा: विशेष केंद्रीय सहायता मद से खरीदे गए आधुनिक जीवन रक्षक उपकरण से सुसज्जित अत्याधुनिक एंबुलेंस (State Of The Art Ambulance) को शनिवार को झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (Community Health Centers) से सदर प्रखण्ड, कुडू, किस्को, भंडरा और स्नेहा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
सभी एंबुलेंस चौबीस घंटे आपातकालीन सेवा के लिए अपने CHC में उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर डॉ. रामेश्वर उरांव (Dr. Rameshwar Oraon) ने कहा कि उपायुक्त की सूझबूझ व सोच से ही यह संभव हो पाया है।
डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा…
डॉक्टर होने के नाते वे स्वास्थ्य से जुड़ी सभी चीजों को समझते हैं। इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। बड़े अस्पतालों तक मरीजों को आपातकालीन स्थिति में ले जाने के लिए इस Ambulances का इस्तेमाल किया जाएगा।
इस मौके पर उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि सड़क दुर्घटना और हृदय आघात (Road Accident and Heart Attack) से पीड़ित मरीजों को बड़े सुविधाजनक अस्पताल तक ले जाने के लिए इस एंबुलेंस का इस्तेमाल होगा।