लोहरदगा में खेत में गए किसान की करंट लगने से मौत

जब उनकी पत्नी ओर अन्य दो लोग जाकर देखा तो खेत में किशोर उरांव जमीन पर गिरा हुआ है और बाया हाथ के हथेली में बिजली का तार पकड़ा था

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: खेत में सिंचाई करने गए कैमो महुआ टोली निवासी किशोर उरांव (Kishore Oraon) (35) की रविवार रात करंट की चपेट में आकर मौत (Death By Electrocution) हो गई।

मृतक के परिजनों ने बताया कि किशोर उरांव रात को खाना खा कर करीब नौ बजे अपने घर से खेत में धान रोपने के लिए पटवन के लिए बिजली चालित टुल्लू मशीन ले कर खेत गए थे।

डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

करीब दो घंटे बाद मोबाइल पर बार बार Call किया गया तो उसने फोन उठाया नहीं। जब उनकी पत्नी ओर अन्य दो लोग जाकर देखा तो खेत में किशोर उरांव जमीन पर गिरा हुआ है और बाया हाथ के हथेली में बिजली का तार पकड़ा था। परिजनों ने आनन फानन मे लोहरदगा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Share This Article