जन आकांक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है हेमंत सरकार, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने…

उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण पूरे राज्य के विभिन्न पंचायत और वार्ड में शिविर लगाकर आयोजित किया जा रहा है

News Aroma Media
2 Min Read

Lohardaga Aapki Sarkar Aapke Dwar Program: राज्य सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव (Dr Rameshwar Oraon) जिले के कैरो प्रखंड अंतर्गत ग्राम हनहट में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए। उरांव ने कहा कि राज्य सरकार जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण पूरे राज्य के विभिन्न पंचायत और वार्ड में शिविर लगाकर आयोजित किया जा रहा है।

इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे

उरांव ने कहा कि राज्य सरकार जनता के द्वार तक पहुंच कर विकास कार्यों से अंतिम व्यक्ति को जोड़ने का काम कर रही है और उनके सारे समस्याओं का समाधान एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ इस शिविर के माध्यम से दिया जा रहा है।

पंचायत और वार्ड स्तर पर आयोजित शिविरों में नई योजना तथा अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, सामुदायिक और व्यक्तिगत वनपट्टा से संबंधित मामले, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त जाति, आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्र में जरूरी संशोधन, भूमि से जुड़े मामले, आयुष्मान कार्ड, आमजनों के सामाजिक-आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े मामले, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, श्रम विभाग अंतर्गत श्रमाधान पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण, राजस्व अभिलेखों में संशोधन- परिमार्जन, आधार और राशन कार्ड में संशोधन, बिजली बिल से संबंधित शिकायत का निवारण समेत अन्य कार्य का निष्पादन किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article