गन्ने की खेत में लगी आग, लाखों का नुकसान

Central Desk
1 Min Read

Lohardaga News: लोहरदगा (Lohardaga ) सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के सेरेंगहातु (Serenghatu) पंचायत अन्तर्गत बरही ग्राम में शरारती तत्वों ने गन्ने की खेत में आग लगा दिया, जिससे राजू महतो, सद्दीक अंसारी, प्रदीप महतो, रिझु महतो, रेयासत अंसारी का लगभग 6 एकड़ खेत में लगी गन्ने (Sugarcane) की फसल जलकर नष्ट हो गई।

सभी किसानों को करीब 8 से 10 लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है।

इस संदर्भ में प्रदीप महतो और रेयासत अंसारी ने कहा कि गन्ने की खेत में आग कैसे लगी और किसने लगाई इसकी पूरी जानकारी नहीं है लेकिन यह काम शरारती तत्वों का है।

जब खेत से आग की लपटें उठने लगीं और धुंआ दिखाई दिया तब पता चला कि हम लोगों का खेत में आग लगा गई है। आनन-फानन में आग को बुझाया गया।

Share This Article