Lohardaga Road Accident: लोहरदगा रांची मुख्य पथ के भैसमुंदो चर्च (Bhaisamundo Church) के समीप बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना (Road Accident) में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।
बताया जाता है कि गडरपो पंचायत के सेमरा गांव के मांगू उरांव के घर से बाराती टेंपो पर साउंड सिस्टम लोड कर पैसेंजर बैठा कर वापस हेसल कुर्से लौट रहे थे।
इसी बीच भैसमुंदो गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे वाहन की तेज लाइट से टेंपो चालक का नियंत्रण खराब हो गया, जिससे टेंपो सड़क किनारे रखे चिप्स से टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद टेंपो चालक फरार हो गया है।
इस घटना में ओयना पतराटोली निवासी अरुण एक्का (22) की मौके पर की मौत हो गई। जबकि tempo में सवार अन्य आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में प्रकाश लकड़ा ,नख्खी उरांव ,सूरज उरांव ,अजय उरांव ,सुजीत उरांव ,संजीत कुजूर और बुद्धेश्वर उरांव सहित आठ शामिल हैं।