अवैध हथियार लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल, भागने की…

अवैध हथियार (Illegal Weapons) लेकर चलने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया।

Central Desk
1 Min Read

Lohardaga Illegal Weapons: अवैध हथियार (Illegal Weapons) लेकर चलने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया।

SP हरीश बिन जमा ने गुरुवार को Press Conference कर बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुडू थाना क्षेत्र के तान में एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहा है।

गुप्त जानकारी मिलने के बाद एसपी ने टीम गठित कर युवक को पकड़ने का निर्देश दिया। SP के निर्देश के बाद गठित टीम का नेतृत्व कर रहे कूडू थाना प्रभारी द्वारा जब छापामारी (Raid) की जा रही थी। तब युवक ने पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे छापामारी दल द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया तथा उसके शरीर की तलाशी ली गई युवक के पास से देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

पूछने पर उसने अपना नाम सोहदार मिंज (23) बताया। SP हरीश बिन जमाने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर Lohardaga थाना में मामला दर्ज है। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है।

Share This Article