लोहरदगा: लोहरदगा जिला में तीन पंचायतों में आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ. किस्को प्रखण्ड के खरकी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल द्वारा ग्रामीणों को डायन कुप्रथा को जड़ से उखाड़ फेंकने और ऐसी कुप्रथा को बढ़ावा नहीं देने की अपील की।
उन्होंने हंड़िया-दारू बेचने वाली महिलाओं को मुख्यमंत्री फूलो-झानो आशीर्वाद योजना से जोड़ने का निदेश जेएसएलपीएस के पदाधिकारियों को दिया। इस प्रकार अगर किसी की मृत्यु सर्पदंश से हो जाये वैसे लोगों के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दी जाने वाली मुआवजा राशि की भी जानकारी दी।
लोगों को खाद्य सुरक्षा के तहत बेहतर व शुद्ध भोजन खाने के अधिकार की जानकारी दी। सक्षम लोगों से अपना राशन कार्ड 30 नवंबर तक सरेंडर करने का निर्देश अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
खरकी पंचायत में 10 ग्रामीणों को कंबल का वितरण, 13 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र, 4 लाभुकों को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का स्वीकृति पत्र, 01 को कन्यादान योजना का लाभ, 9 किसानों के बीच 3.20 लाख रूपये का केसीसी, 02 लाभुक को सिंचाई कूप का स्वीकृति पत्र, तीन लोगों को विधवा और तीन लोगों को वृद्धावस्था पेंशन, तीन लाभुकों को धोती/लुंगी व साड़ी, दो लोगों को सौ दिनों का रोजगार दिवस पूरा करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इसी प्रकार भण्डरा प्रखण्ड के आकाशी पंचायत और लोहरदगा के निंगनी पंचायत में भी आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें लोगों को विभिन्न विभागों से संचालित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और लोगों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मौके पर बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.