लोहरदगाः जिले के जोबांग थाना क्षेत्र स्थित खरचा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने देर रात एक प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में दबोच लिया।
घटना 11 सितंबर के रात 11 बजे की है। काफी हो हंगामे के बाद आखिरकार ग्रामीणों ने दोनों को थाने की पुलिस की हवाले कर दिया।
बता दें कि जोबांग थाना क्षेत्र में जहां घटना हुई है, वो जगह लोहरदगा व लातेहार जिला के बाॅर्डर पर स्थित है।
ग्रामीणों में आक्रोश
इस मामले में 12 सितंबर को देर शाम ग्रामीणों ने खरचा गांव में बैठक कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
बैठक में जनप्रतिनिधि के अलावा प्रबुद्ध नागरिक भी मौजूद थे।
मामले में जोबांग थाना प्रभारी गौतम कुमार का कहना है कि घटनास्थल लातेहार के रिचुघुटा क्षेत्र में है। फिलहाल मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
प्रेमी गढ़वा का तो प्रेमिका लोहरदगा की
बताया गया कि आरोपी युवक गढ़वा जिले का रहने वाला है। जबकि युवती लोहरदगा जिले के जोबांग थाना क्षेत्र की ही रहने वाली है।
दोनों एक ही प्राइवेट संस्थान में साथ काम करते हैं। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।