Lohardaga Arrested with a Country-Made Pistol ;लोहरदगा किस्को थाना (Kisko Police Station) पुलिस ने देसी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम 30 वर्षीय अर्जुन यादव उर्फ कुन्नू बताया गया है।
मामले में किस्को के Circle Inspector चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक थाना क्षेत्र के हुटाप जल मीनार के समीप सड़क पर हथियार के साथ लूट या किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक में है।
जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर चंद्रशेखर आजाद, थाना प्रभारी हर्षवर्धन कुमार सिंह, JSI महेंद्र प्रसाद यादव, प्रकाश कुमार, देवेंद्र हांसदा, और हवलदार नागेंद्र दीक्षित, विकास कुमार सिंह, शिवनाथ, चालक होमगार्ड जवान जफर अंसारी आदि जवानों के साथ सोमवार -मंगलवार की रात्रि में छापामारी की।
युवक का रहा है अपराधिक इतिहास
पुलिस की गाड़ी को आते देख अर्जुन यादव उर्फ कुन्नू वहां से भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया और धर दबोचा। उसके पास से देसी कट्टा मिला है। अर्जुन का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। किस्को थाना क्षेत्र में उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया है।
मार्च 2023 में उसके खिलाफ हत्या (Murder) का मामला दर्ज किया गया था। अर्जुन के खिलाफ 22 अप्रैल को Arms act 25 (1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।