लोहरदगा में झारखंड संवेदक संघ की हुई बैठक

शून्य से 10 लाख के कार्यों में बड़ा पैकेज बनाकर निविदा निकाला जा रहा है, जिससे फोर्थ ग्रेड के संवेदक निविदा डालने से वंचित हो जा रहे है

News Aroma Media
2 Min Read

लोहरदगा: झारखंड संवेदक संघ (Jharkhand Sensor Association) लोहरदगा (Lohardaga) की बैठक संघ के अध्यक्ष सूरज अग्रवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय मैदान में हुई. बैठक में संवेदकों को विकास कार्य में हो रही परेशानियों पर कहा गया कि विकास कार्य में बालू की दिक्कत हो रही है. बिचौलिए अनाप-शनाप दाम लेकर बालू बेच रहे हैं.

बड़ा पैकेज बनाकर निविदा निकाला जा रहा

कहा गया कि संवेदक द्वारा निविदा डालने के बाद किए गए कार्यों को बार-बार जांच कर सरकारी पदाधिकारी परेशान करते हुए उनका दोहन किया जा रहा है.

ढाई करोड़ से नीचे के कार्यों में डबल बिड कर निविदा निकाली जा रही है, जो PWD कोड के विपरीत है.

शून्य से 10 लाख के कार्यों में बड़ा पैकेज बनाकर निविदा निकाला जा रहा है, जिससे फोर्थ ग्रेड के संवेदक निविदा डालने से वंचित हो जा रहे है.

झारखंड संवेदक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त लोहरदगा से करेगा मुलाकात

बैठक में कहा गया कि संवेदक चरित्र प्रमाण पत्र बनाने में संवेदकों को काफी कठिनाई हो रही है. चरित्र प्रमाण पत्र बनाने को सरल किया जाना चाहिए.

- Advertisement -
sikkim-ad

जिला परिषद में 10 परसेंट से ऊपर लेस जाने पर अतिरिक्त प्राक्कलन का 10 प्रतिशत अग्रधन की राशि जमा करना पड़ता है.

कहा गया कि इन सभी मुद्दों को लेकर 20 जून को झारखंड संवेदक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त लोहरदगा से मुलाकात करेगा.

बैठक में संघ के सचिव भृगुनंदन तिवारी, कोषाध्यक्ष भैया मनोज, उपाध्यक्ष अजहर इकबाल सहित अन्य संवेदक उपस्थित थे.

Share This Article