लोहरदगा: उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में मंगलवार को समाज कल्याण विभाग की बैठक हुई। उपायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को अप्रैल माह से खोला जाना है।
उन्होंने जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न रिक्त पदों को भरे जाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि इन केंद्रों को संचालित करने से पहले इन्हें सैनिटाइज करा लें।
उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाए। साथ ही बच्चों को सेनेटाइजेशन का तरीका बताया जाय।
उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोविड वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक सभी 745 आंगनबाड़ी कर्मियों को दिलाना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 636 आंगनबाड़ी कर्मियों ने कोराना की पहला डोज प्राप्त कर लिया है। वहीं, 484 कर्मियों को अब तक दूसरा डोज प्राप्त हो चुका है।