लोहरदगा: पेशरार थाना क्षेत्र के दुग्गु से लावापनी होते हुए बोंड़ोबार तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर को भाकपा माओवादी ने आग के हवाले कर दिया।
घटना के बाद सड़क निर्माण करा रहे मुंशी भी लापता है। घटना की पुष्टि थाना प्रभारी ऋषिकांत शर्मा ने मंगलवार को की।
उन्होंने बताया कि 15 से 20 की संख्या में आए भाकपा माओवादी के उग्रवादियों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। सभी उग्रवादि हथियारों से लैश बताए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।