लोहरदगा में पानी की तलाश में हिरण भटक कर पहुंचा शहर, कुएं मे गिरा

News Aroma Media

लोहरदगा: जंगल से भटक कर पानी की तलाश में एक हिरण शहर में आ गया और  पानी की चाहत मे कुएं में गिर गया। वन विभाग की मदद से लोगों ने हिरण को सुरक्षित निकाला और वापस उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

गर्मी का मौसम आते ही जंगल और पहाड़ों में पानी की किल्लत बढ़ने लगती है।

महुआ चुनने के लिए जगह-जगह जंगल में आग लगाए जाने से भी परेशान हिरण और अन्य वन्य जीव इंसानी बस्तियों की ओर रुख करने लगते हैं।

बुधवार को भी लोहरदगा के कुरैशी मोहल्ला मस्जिद के समीप एक घर के कुएं में हिरण के गिर जाने की जानकारी मिलने पर उसे देखने लोग जमा हो गए।

रेंजर राजेंद्र राम ने बताया कि बगड़ू की ओर से दो हिरणों को लोहरदगा की ओर आते देखा गया।

उन्हे लोगों ने भगाने की कोशिश की। इसी क्रम में एक हिरण कुरैशी मोहल्ला मस्जिद के सामने मोहम्मद खालिक के घर में स्थित कुएं में जा गिरा।

मुहल्ला वासियों ने प्रशासन और वन विभाग टीम को इसकी सूचना दी।

वन विभाग की टीम के आने पर अमानुल्लाह खान नामक स्थानीय युवक ने कुएं में उतर कर हिरण को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की।

घर मालिक मोहम्मद खालिक ने अमानुल्लाह को उसके साहस और तत्परता के लिए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।