voters Day Celebration: राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) पर लोहरदगा में 25 जनवरी को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजेंद्र बहादुर पाल के नेतृत्व में लोहरदगा व्यवहार न्यायालय परिसर में सामूहिक शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस शपथ समारोह में 200 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।
लोहरदगा डालसा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी, 1950 को हुई थी। इसी उपलक्ष्य में वर्ष 2011 से 25 जनवरी को प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस ((National Voters Day) के रूप में मनाया जाता है।
डालसा (Dalsa) सचिव राजेश कुमार ने कहा कि जिले में प्रतिनियुक्त सभी PLV 18 से अधिक उम्र वाले लोगों के बीच पहुंचकर सामूहिक शपथ ग्रहण कराएं। साथ ही भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) और लोकतंत्र की महत्ता पर भी लोगों में जागरुकता फैलाएं।