Lohardaga Road Accident: जिले के भंडरा सिसई मुख्य पथ के धनामुन्जी मोड़ के समीप रविवार की शाम सडक दुर्घटना (Road Accident) में मसमानो गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता लखन लोहरा उर्फ सरदार की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि लखन लोहरा अपनी बाइक से सेमरा साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे। इसी बीच धनामूंजी मोड़ के समीप साइकिल चालक को बचाने के क्रम में लखन की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस घटना में लखन लोहरा की मौके पर मौत (Death) हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एम्बुलेंस से शव को लोहरदगा सदर भेज दिया।