लोहरदगा : मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, 2 को पुलिस ने पकड़ा

News Desk
1 Min Read

लोहरदगा : नक्सलियों (Maoists) के खिलाफ पुलिस (police) सर्च अभियान (search operation) चला रही है।

आज सर्च अभियान के दौरान लोहरदगा (Lohardaga) जिले के बगडू थाना क्षेत्र स्थित कोरगो गांव में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

रीजनल कमांडर ( Regional Commander) रविंद्र गंझू के दस्ते के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने पांच लाख के इनामी दो नक्सलियों चंद्रभान और गोविंद बिरिजिया को पकड़ा।

नक्सली चंद्रभान को गोली लगने साई हुई मौत

पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किये हैं। पकड़े गये दोनों Maoists में से एक नक्सली चंद्रभान की गोली लगने से मौत हो गयी है।

पकड़े गये और मारे गये दोनों नक्सली भाकपा माओवादी संगठन के Sub Zonal Commander हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article