लोहरदगा : राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) शुक्रवार को लोहरदगा पहुंचे। यहां परिसदन में उन्हें Guard of Honour दिया गया।
राज्यपाल गुमला जिला के घाघरा प्रखंड के बदरी ग्राम स्थित स्कूल मैदान आयोजित कार्तिक उरांव स्मृति यात्रा सह खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होकर लौटने के क्रम में लोहरदगा परिसदन में थोड़ी देर के लिए रुके।
इससे पूर्व महामहिम का स्वागत लोहरदगा जिला के उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण (Dr Waghmare Prasad Krishna) और पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।
परिसदन में थोड़ी देर रुकने के बाद राज्यपाल का काफिला रांची के लिए रवाना हो गया।