लोहरदगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (Principal District & Sessions Judge) सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजेंद्र बहादुर पाल (Rajendra Bahadur Pal) की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) और मेगा विधिक सशक्तिकरण कैंप के आयोजन को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई।
बैठक में DC सह डालसा उपाध्यक्ष डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण, DDC समीरा एस, SDO अरविंद कुमार लाल, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक खलको डालसा सचिव व निबंधक राज कल्याण उपस्थित थे।
बैठक में 13 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत और 27 मई को होने वाले मेगा विधिक सशक्तिकरण कैंप के सफल आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
निष्पादन न्यायालय स्तर पर किया जाएगा
बैठक में PDJ ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्रिलिटिगेशन मामलों का निष्पादन किया जाय।
इसके अलावा न्यायालय स्तर पर सिविल प्रकृति के सभी मामले, बिजली, सुलहनीय आपराधिक मामले, पारिवारिक मामले, भरण-पोषण, चेक बाउंस के मामले, मनी रिकवरी से संबंधित मामले पानी, वन अधिनियम के मामले, उत्पाद विभाग से संबंधित मामले, मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम के मामलों के साथ अन्य मामलों से संबंधित वादों का निष्पादन किया जाएगा।
ऐसे 573 मामलों को चिन्हित किया गया है, जिसका निष्पादन न्यायालय स्तर पर किया जाएगा।