लोहरदगा: जिले में धनतेरस (Dhanteras) पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। सुबह से लेकर देर रात तक बाजार में गहमा-गहमी रही। सबसे ज्यादा खरीदारी लोगों ने सोना चांदी एवं हीरा के गहनों (Gold, Silver and Diamond Jewelery) की । ढाई से तीन करोड़ रुपये के आभूषणों की बिक्री हुई।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी चार करोड रुपये का व्यापार हुआ। इलेक्ट्रॉनिक के सामानों (Electronic Goods) की बिक्री एक करोड रुपये की हुई।
जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती
बर्तन बाजार भी पूरे शबाब पर रहा और 75 से 80 लख रुपये के बर्तन लोहरदगा में बिके। दीपावली को देखते हुए 20 लाख रुपये के झाड़ू की बिक्री भी हुई।
जिले में धनतेरस पर सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त (Comprehensive Settlement) किए गए थे। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी। ग्रामीण इलाकों में भी बाजार में काफी चहल-पहल रही और लोगों ने जमकर खरीदारी की।