लोहरदगा पुलिस ने फरार उग्रवादी के घर को किया कुर्क

Digital News
1 Min Read

लोहरदगा: लोहरदगा (Lohardaga) जिला सहित विभिन्न क्षेत्रों में कई घटना को अंजाम देकर लंबे समय से फरार उग्रवादी (Militant) के घर को पुलिस ने सोमवार को कुर्क किया।

फरार उग्रवादी ने समर्पण नहीं किया

सेन्हा थाना (Senha Police Station) क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय समीप देवठान यादव के पुत्र राजेश यादव के घर में न्यायालय के आदेशनुसार पूर्व में समपर्ण करने के लिये गुमला (Gumla) जिला के घाघरा थाना पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया था।

लेकिन फरार उग्रवादी ने समर्पण नहीं किया। इसके बाद पुलिस ने उसके घर को कुर्क कर दिया।

Share This Article