Wife Committed Suicide : लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र के फुलझर नदी के समीप खेत में पेड़ पर दुपट्टा से फंदा लगा कर 28 वर्षीय महिला ने आत्महत्या (Suicide ) कर ली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका की पहचान अरु गांव निवासी केश्वहरी उरांव की पत्नी रीता उरांव के रूप में हुई है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी गेहूं का पटवन करने आए हुए थे। इसी बीच पति ने पत्नी को घर से खाना लाने को कहा तो पत्नी पति को तबियत ठीक न होने की बात कहकर वहीं रूक गई और पति को साइकिल (Bicycle) से जा कर खाना ले आने को कहा।
केश्वहरी उरांव खाना ले कर लौटा तो पत्नी को न पा कर उसे ढूंढने लगा। इसी क्रम में उसने पत्नी का शव (Dead Body) पेड़ से झूलता हुआ पाया।