नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए लोहरदगा SP …

Central Desk
2 Min Read

Lohardaga SP Haris Bin Zaman: पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, सहायक समादेस्टा CRPF158/C एवं थाना प्रभारी, सेरेंगदाग के नेतृत्व में शुक्रवार को नक्सलियों के विरुद्ध सघन छापामारी (Raid) अभियान चलाया गया।

Image

अभियान सेरेंगदाग (Serengdag) थाना के ग्राम मुंगो, जवाल, तुरियाडीह, दुंदरू, हुंडी, जुरनी, पीरतोल, हेनहे, चपरोंग, मनहेपात तथा गमहरिया के सुदूरवर्ती पहाड़ी ग्रामीण नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चलाया गया।

Image

इस क्रम में पुलिस अधीक्षक, Lohardaga ग्रामीणों से मिले एवम ग्रामीणों ने अपनी मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर एसपी ने कहा कि पुलिस हमेशा आपके साथ है। आपके क्षेत्र के विकास के लिए हम सदैव तत्पर हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने उग्रवादियों का आह्वान करते हुए कहा कि जो लोग मुख्य धारा से भटक गए हैं वैसे लोग मुख्य धारा में वापस लौटे नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

Image

SP ने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। बेटियों को भी नियमित रूप से स्कूल कालेज भेजें। सभी लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। आने वाले समय में लोकसभा का चुनाव होना है सभी लोग निश्चित रूप से मतदान करें।

Image

अभियान के क्रम में आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) हेतु पोलिंग बूथ का निरीक्षण भी किया गया । इसी क्रम में ग्राम जूरनी के ग्रामीणों एवं बच्चों के बीच सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बैग, कोपी, Instrument Box, ग्रामीणों के बीच कंबल एवम आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।

Share This Article