लोहरदगा: ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में लोहरदगा के SP हरिश बिन जमां (SP Harish Bin Zaman) ने दो पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड (Police Officers Suspended) कर लाइन हाजिर कर दिया है।
बताया जाता है कि शहर में गणेश चतुर्थी के मौके पर प्रतिमा विसर्जन जुलूस (Idol Immersion Procession) को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिकोण से सदर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक कार्तिक कपद्दार और अनुज कुमार तिवारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
इसलिए की गई तत्काल कार्रवाई
जांच के दौरान कार्तिक कपद्दार अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अनुपस्थित पाए गए थे। विलंब से जुलूस में शामिल हुए थे।
इसी प्रकार गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान सदर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अनुज कुमार तिवारी (Anuj Kumar Tiwari) की प्रतिनियुक्ति सैट 79 के जवानों के साथ विधि-व्यवस्था संधारण के लिए की गई थी, लेकिन वह भी विलंब से अपनी टीम के साथ विसर्जन में शामिल हुए।
जांच करने के बाद दोनों ड्यूटी के प्रति लापरवाही करते हुए पाए गए। इसलिए इनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई।