लोहरदगा SP ने 7 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, सिविल कोर्ट में चोरी…

निलंबित किए गए सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। नशे की लत में नाबालिग ने कोर्ट परिसर में घुसकर ताला तोड़कर चोरी करने की कोशिश की थी

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: लोहरदगा सिविल कोर्ट में हुई चोरी के मामले (Lohardaga Civil Court Theft Cases) पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए SP R Ramkumar ने 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है।

निलंबित किए गए सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। नशे की लत में नाबालिग ने कोर्ट परिसर में घुसकर ताला तोड़कर चोरी (Roberry) करने की कोशिश की थी। हालांकि उसे कुछ हाथ नहीं लगा था।

बर्दाश्त नहीं की जाएगी सुरक्षा में चूक

SP ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था (Security System) में किसी भी प्रकार की चूक को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस घटना के महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है।

चोरी की घटना में शामिल चोर की भी पहचान कर ली गई है। घटना में शामिल नाबालिग चोर ने सिविल कोर्ट (Civil Court) के अलावा अपने घर के पास भी एक घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश की थी।

चोर के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। नाबालिग को बाल सुधार गृह (Juvenile Home) भेजा जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article