Lohardaga Death: लोहरदगा (Lohardaga ) किस्को थाना क्षेत्र के नारी नवाडीह (Nawadih) गांव निवासी 16 वर्षीय देवांश कुमार की कोयल नदी के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। देवांश कुमार किस्को मोड़ स्थित Tuition Center में ट्यूशन पढ़ने गया था।
ट्यूशन के बाद मित्रों के साथ कोयल नदी नहाने चला गया, जहां गहरे पानी में डूब गया।
देवांश के दोस्तों ने पहले उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन जब सफलता नहीं मिली तब लोगों को सूचना दी। लोगों की सूचना पर Sadar Police मत्स्य समिति के लोगों के साथ संपर्क स्थापित करते हुए घटनास्थल पर पहुंची।
दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद मत्स्य समिति के लोगों ने देवांश को पानी से निकालकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Devansh Kumar Livens Academy में दसवीं क्लास का छात्र था। Postmortem के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।