लोहरदगा: किस्को थाना (Kisko Thana) पुलिस ने होंदगा गांव में देवी मंडप (Devi Mandap) के पिंड तोड़ने के मामले में गिरफ्तार (Arrest) युवक को सोमवार को जेल (Jail) भेज दिया।
होंदगा गांव निवासी राम किशोर साहू ने पिंड तोड़ दिया था। इससे क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गई थी।
इसके बाद किस्को थाना के थाना प्रभारी सनी कुमार एवं अविनाश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर युवक को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया। इसके बाद किस्को थाना ने केस दर्ज किया।