लोहरदगा में बालू लदा दो हाइवा सहित तीन वाहन जब्त, 6 हिरासत में

बताया जाता है कि जब्त हाइवा ट्रक (JH07G8523) एवं (JH07G7208) में सिसई थाना क्षेत्र के नागफेनी नदी से बालू लाद कर लोहरदगा ले जाया जा रहा था

News Aroma Media

लोहरदगा: पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में सेन्हा चौक स्थित दुर्गा मंदिर के समीप से बालू लदे दो हाइवा ट्रक को जब्त (Two Highway Trucks Seized) किया गया है।

बताया जाता है कि जब्त हाइवा ट्रक (JH07G8523) एवं (JH07G7208) में सिसई थाना क्षेत्र के नागफेनी नदी से बालू लाद कर लोहरदगा ले जाया जा रहा था।

6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया

उसे स्कार्पियो वाहन (JH01F F7639 से स्काट किया जा रहा था)। तीनों वाहनों को जब्त करते हुए चालक सहित 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

थाना प्रभारी अभिनव कुमार (Abhinav Kumar) ने बताया कि जब्त वाहन चालक एवं मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।