Two laborers from Lohardaga died in Gorakhpur.: लोहरदगा जिले के किस्को प्रखण्ड के बेठहठ व पतरातू के दो मजदूरों की उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में एक ईंट-भट्ठे में दबकर बुधवार को मौत हो गई.
ग्रामीणों के अनुसार बेठहठ पंचायत के जामुन टोली निवासी 28 वर्षीय संतोष उरांव एवं बगड़ू पंचायत के पतरातू खलिहान टोली (Patratu Barn Team) निवासी 27 वर्षीय छटू लोहरा की पत्नी पार्वती देवी की मौत ईट-भट्ठा में काम करने के दौरान दीवार में दबने से हो गई। वे छह माह पूर्व ईट-भट्ठा में काम करने गोरखपुर गए हुए थे।